प्रखंड में माले को मजबूत बनाने को लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा- सुरेंद्र
30 जुलाई कोलकाता रैली एवं 9-10 अगस्त आइसा राज्य सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल करेगी माले
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )
भाकपा माले के संस्थापक महासचिव का० चारू मजूमदार के शहादत दिवस पर आज प्रखंड के मोतीपुर स्थित खैनी गोदाम पर प्रखंड स्तरीय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की तथा आशिफ होदा, मो० एजाज़, नौशाद तौहीदी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, जयनारायण सहनी, मोतीलाल सिंह, विजय कुमार, मो० अबूबकर, सोनिया देवी, अनीता देवी, हरिदेव सिंह, देवेन्द्र साह, मलित्तर राम, विनय कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संकल्प सभा को संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में सचिव सुरेंद्र ने कहा कि का० चारू मजूमदार की शहादत आज के ही दिन 1972 में हुई थी। उन्होंने अपने लेख में कहा था कि कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य जनता के सामने मिशाल के रूप में अपने को प्रतिष्ठित करेंगे तभी वे जनता को प्रेरित कर सकेंगे। अत: हर सदस्य को अपने स्वार्थ के विचार के खिलाफ संघर्ष करना होगा। पार्टी सदस्यों को हमेशा राजनीति प्रचार उन्नत करने की कोशिश में लगा रहना होगा और यह काम तभी कर सकेंगे जब हम भूमिहीन व गरीब किसानों की विचार-भावना समझना सीखेंगे और जन दिशा के प्रचार के जरिये उनके साथ एकरूप हो सकेंगे।
संकल्प सभा में एक प्रस्ताव पारित कर 30 जुलाई कोलकाता रैली एवं 9-10 अगस्त को समस्तीपुर में आहूत आइसा राज्य सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने की अपील की गई।संकल्प सभा के शुरू में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि का० चारू मजूमदार को देने के पश्चात कार्यकर्ताओं ने इंकलाबी नारे भी लगाये। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा