राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बिथान प्रखंड के सलहा बुजूर्ग पंचायत के चिरौटना ग्राम में करेह नदी के पानी के कारण हो रहे कटाव का मामला बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्रालय पहुँचा । स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने विभागीय मंत्री व सचिव को बिथान प्रखंड के चिरौटना में हो रहे कटाव के कारण कई अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब लोगों के घरों का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर पहुँचने सम्बन्धी जानकारी दी । साथ ही उन्होंने विभागीय मंत्री एवम सचिव से उक्त स्थल पर शीघ्र ही कटाव निरोधी कार्य शुरू किए जाने सम्बन्धी माँग किया ।इसके अलावा विधायक ने समस्तीपुर जिला के डी एम चंद्रशेखर सिंह से हसनपुर एवम विथान प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र ही राहत कार्य चलाए जाने का आग्रह किया । गौरतलब हो जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा हसनपुर प्रखंड के सिरसीया एवम बिथान प्रखंड के बेलसंडी , नरपा , सलहाबुजूर्ग एवम सलहाचंदन पंचायतों के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया गया ।