राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित कुशल युवा केंद्र में गत बीती रात चोरों ने एल्युमीनियम एवं थर्मोंकॉल द्वारा निर्मित दिवाल काट कर उसमें रखें दो दर्जन के करीब लैपटॉप, चार्जर, वाई फाई, एल ई डी टीवी, सी. सी. टीवी, डी. वी0 आर बाक्स इत्यादी सामान अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। केंद्र के फैसिलेटर कस्बे आहर निवासी श्री मीत कुमार के द्वारा स्थानीय आदर्श थाना ताजपुर में घटना की लिखित आवेदन दिया गया है। आदर्श थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार ने इस आवेदन की पुष्टि की है।
इससे पूर्व भी प्रखंड कार्यालय परिसर में घटना हो चुकी है। जबकि प्रखंड परिसर में नाइट गार्ड की पदस्थापना है। इस चोरी की घटना को देख प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन को पहल करनी चाहिए एवम अपराधी पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो सके।