राजेश कुमार वर्मा/उमेश चौधरी
खानपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के विशनपुर अभी पंचायत के हरपुर गांव में 2002 में पुल का निर्माण किया गया था जो पुल टूट के ध्वस्त हो गयावहीं पर एक बाइक सवार जो जा रहे थे वह बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी बाइक नहीं बच पाई वहीं ग्रामीणों का कहना हुआ कि जो व्यवसाय वाले को ज्यादा प्रॉब्लम हो गई जैसे कि दूधवाले सब्जी वाले इन लोगों को ज्यादा तकलीफ हुई हमारा उस पर दुकान है मुरादपुर में और हम लोगों को अब कोई सुविधा भी नहीं बच पाया है जो हम लोग नदी पार करके कैसे जाएं वही रोसरा मंडल के अधिकारी का यहां पर एक नाव दिया जाएगा जिससे तत्काल ई ग्रामीणों को सुविधा मिल सके वही खानपुर ब्लॉक के अधिकारी और ना शो और ना ही बिकास प्रखंड विकास पदाधिकारी नहीं पहुंच पाए ना प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद मिल पाई है ।