अपराध के खबरें

गहरे पानी मे जाने से मासूम की मौत

 राजेश कुमार वर्मा/मो० नईमुद्दीन

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत वारिसनगर प्रखंडान्तर्गत मथुरापुर ओपी थाना हल्का के हाँसा पंचायत के वार्ड सं० : ०८ राजघाट निवासी अमरनाथ सहनी का पुत्र कर्ण कुमार ०३ वर्ष का पानी मे डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार करण खेलते खेलते गहरे पानी मे चला गया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। बताया जाता है मृतक का घर बांध किनारे है, इस समय सैलाब का पानी से बूढ़ी गंडक नदी में पानी भरा हुआ है, शाम में मासूम बच्चा खेलने के क्रम में गंडक नदी के पास चला गया,और बूढ़ी गंडक नदी के गहरे पानी मे लुढ़क जाने से मौत हो गई। इधर करण की मौत हो जाने से मृतक की माँ निराला कुमारी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। इधर स्थानीय मुखिया अब्दुस समद खां ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत ०३ हजार रुपया दिया। वही दूसरी ओर अंचलाधिकारी भुवभेश्वर झा ने मृतक के परिजनों को हर सम्भव सरकारी योजना दिलाने का वादा किया है । घटना की जानकारी मिलने पर मथुरापुर ओपी के थाना अध्यक्ष चन्द्र किशोर टुड्डू ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live