राजेश कुमार वर्मा
पटना ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । प्रभात फिल्म्स प्रॊडक्शन के निर्माता निर्देशक प्रभात वर्मा की नई लघु हिन्दी फिल्म ‘कमासुत’ का मुहूर्त समारोह लोकहित भवन मे आकाशवाणी के पूर्व निदेशक किशोर सिन्हा की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। जिसके उपरान्त फिल्म के कलाकारो के साथ शुटिंग आरम्भ किया गया।फिल्म की शुटिंग निरनतर चल रही है, इस फिल्म के निर्माता प्रभात वर्मा ने बताया कि यह फिल्म युवाओं की बेरोजगारी पर आधारित है जो वेकारी की दास्तां सुनाती है,रोजगार के लिए दर वदर भटकने और अन्य प्रदेशों मे रोजगार की तलाश मे जाने बालो की व्यथा कथा को इस फिल्म का मूल बनाया है। इस फिल्म के पूर्व श्री वर्मा के प्रभात फिल्म प्रॊडक्शन के तहत विधना नाच नचावे,लिलकहवा(मगही) तन्हाई,साधना ( हिन्दी) जैसी फिल्म का निर्माण हो चुका है,जो सिनेमघरो और दूरदर्शन की शोभा बढा चुकी है। कमासुत फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर बोलते हुए श्री वर्मा ने कहा कि बिहार मे प्रतिभावान कलाकारो की भरमार है,मगर उन्हें मौका देने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं हैं, वे अपने सामरथ अनुसार प्रतिभावान कलाकारो को मौका देने मे लगे हैं, उन्होंने कहा कि सरकार ने फिल्मसिटी बनाने की घोषणा कर रखी है,पर यह कबतक धरातल पर उतरेगा, किसी को पता नहीं, उन्होंने सरकार से बिहार के प्रतिभावान कलाकारो के लिए अविलम्ब फिल्मसिटी बनाने और पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठायी। कमासुत फिल्म के कलाकारो मे डा० किशोर सिन्हा( पूर्व आकाशवाणी निदेशक) आर्यन कुमार, चंचला सिन्हा बाल कलाकार अंशिका वर्मा,माहित वर्मा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस फिल्म के कथा और छायाकंण मुकेश चित्रांश की है । इस अवसर पर प्रमुख लोगों मे सूर्यकान्त गुप्ता, नन्दलाल,डा० पंकज कुमार सिंह अशोक कुमार समेत कई गन्य मान्य अतिथियो की उपस्थिति रही ।