राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। ताजपुर प्रखंड के कोल्ड स्टोर चौक स्थित बद्रीलाल कॉम्पलेक्स में जदयू का सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रदेश जदयू के असंख्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर सह विधान परिषद के कर कलमों द्वारा शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इजहार अशरफ ने की जब कि मंच संचालन जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गिलमान अहमद ने की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक जदयू के माननीय विधासागर निषाद की मुख्य भूमिका के रूप में उपस्थित रहीं। इस मौके पर हाजी मो0 बसीर, मो0 तारिक रहमान, बाॅबी सारी, रहमान लवली, मो0 शब्बू, मो0 समीर, राजनारायण सिंह, बनारसी ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, मो0 अनवर, मो0 इस्लाम, मो0 अनीश, मो0 कैश, मो0 ताजउद्दीन, के अलावे दो दर्जनों से अधिक लोगों को प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता रशीद एवं माला पहना कर सदस्यता दिलाई।