अपराध के खबरें

दूसरी सोमवारी पर शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक शिवमय हुआ खुदनेश्वर धाम


राजेश कुमार वर्मा/राजेश कुमार राजू


मोरवा/समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भक्त और भगवान की पावन नगरी व आस्था का केंद्र खुदनेश्वर धाम में सावन मास की दूसरी सोमवारी को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मंदिर परिसर बोल बम की गूंज से शिवमय हो गया। बताते हैं कि रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। भक्त व श्रद्धालु निकटवर्ती चमथा घाट,बुलगानी घाट से गंगा का पवित्र जल भर कर खुदनेश्वर महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की। रंग बिरंगे परिधानों में सजे कांवरियों का जत्था अहले सुबह से ही अधिकाधिक संख्या में मंदिर परिसर में पहुंच देर शाम तक जलाभिषेक किया। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु- भक्तों ने जलाभिषेक के साथ पूजा-पाठ कर सुख शांति के लिए मन्नतें मांगी। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को जलार्पण में सुविधा मिली।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं हो इसके लिए नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी फुटेज पर नजर बनाए हुए थे।इसके अलावे महिला  पुलिस बल भी तैनात किए गए थे।खुदनेश्वर धाम मंदिर में पंडित समाज की ओर से देर शाम भोले बाबा का विशेष श्रृंगार किया। आस्थावान भक्तों ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, मधु, मखाना, फूल, फल, दूध, दही, घी, मक्खन आदि अर्पित कर खुदनेश्वर महादेव की विशेष श्रृंगार पूजा की। देर शाम तक ब्रती महिलाओं व युवतियों का जत्था मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ी रही। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live