अपराध के खबरें

एनसीसी की पुनर्स्थापना के उद्देश्य को लेकर कर्नल ने किया महिला कॉलेज का भ्रमण

राजेश कुमार वर्मा/राजकुमार राय
                                             समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के महिला कॉलेज में एनसीसी कैडेट की पुर्नस्थापना के उद्देश्य से एनसीसी १२ बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सतीश शिंडे ने कॉलेज परिसर का भ्रमण किया। बताया जाता है कि वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डॉ० शम्भू कुमार यादव के अधिकारिक निमंत्रण पर एनसीसी १२ बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सतीश शिंडे ने एनसीसी की पुर्नस्थापना के उद्देश्य से कॉलेज का भ्रमण किया एंव कॉलेज में एनसीसी की संभावना पर विचार विमर्श किया। भ्रमण के दरमियान कर्नल शिंडे ने कहा कि लड़कियों को एनसीसी से जुड़ना समय की आवश्यकता है , इससे लड़कियों को सेना में जाकर देश सेवा करने का मौका मिलता है। उन्होंने आगे कहां की बिहार की लड़कियों में असीम क्षमताएं एंव संभावनाएं मौजूद हैं , समाज को लड़कियों को प्रेरित करने के लिए आगे आना चाहिए । प्रधानाचार्य श्री शिंडे का हार्दिक स्वागत किया और साथ ही हरसंभव सहायता करने का वादा किया। ज्ञात हो की पूर्व में इस कॉलेज में एनसीसी ईकाई संचालित हो रहा था लेकिन अपरिहार्य कारणवश वर्ष २०११ में बन्द हो गया जो आजतक बन्द है । इस अवसर पर एनसीसी के लिए नामित पदाधिकारी डॉ० पूजा अग्रवाल , आईक्यू एसी कोर्डिनेटर डॉ० विजय कुमार गुप्ता , डॉ० बीगन राम , डॉ० बिन्दा कुमारी इत्यादि शिक्षक मौजूद थे । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live