राजेश कुमार वर्मा /सुशील कुमार शर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर जं० के प्लेटफार्म पर स्थित नल का पानी रेलगाड़ी के यात्री नकली मिनरल वाटर बोतल में पीने को मजबूर हैं।
बताया जाता है की समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं० ०१ व ०२ पर स्थित नल से पुराने फेंके गए मिनरल वाटर बोतल में पानी भरकर आरपीएफ की मिलीभगत से बेचने का धंधा बेरोकटोक प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही शुरू हो जाता है।जिन्हें रोकने व टोकने वाला कोई भी रेल प्रशासन नहीं है।
रमेश कुमार, संजय कुमार , सोहन लाल इत्यादि रेलयात्रियों ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया की समस्तीपुर स्टेशन पर स्थित नलके से गरीब मजदूर तबके के छोटे छोटे बच्चों द्वारा फेंके गए पुराने मिनरल वाटर बोतल में पानी भरकर रेलगाड़ी के डिब्बे में खुलेआम बेचा जाता हैं ।जिससे लोगों को फिल्टर पानी की जगह नार्मल पानी मिलता है।यात्रियों द्वारा कहे जाने पर इन बच्चों द्वारा झगड़ा झंझट शुरू कर दिया जाता है।दूरदराज के रेलयात्री कहीं ट्रेन खुल ना जाऐ इस कारण से कुछ बोलने की शामत नहीं उठाते हैं।
ताजुब्ब की बात है की प्लेटफार्म नंबर ०१ पर ही जीआरपी और आरपीएफ का पोस्ट है और इनके सामने ही प्लेटफार्म पर बोतल में पानी भरकर सील प्लास्टिक का लगाया जाता है और उसी नार्मल पानी को फिल्टराईज पानी के तौर पर खुलेआम ट्रेन में बेचा जाता है लेकिन इसे रोकने वाला कोई रेल पुलिस प्रशासन नहीं है।