राजेश कुमार वर्मा/रविशंकर चौधरी "अधिवक्ता"
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) समस्तीपुर शहर के टाउन हॉल सत्यनारायण सिन्हा सभागार में शनिवार को दो दिवसीय पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुरुआत चन्द्रशेखर झा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश - सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर, चंद्रशेखर सिंह जिलाधिकारी -सह - उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर, राजीव रंजन सहाय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर, समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक सह- सदस्य जिला विधिक सेवा का अधिकार समस्तीपुर एवं अन्य पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगान गाकर किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्तीपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम आरंभ करने की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम में एन० के० लाल सेवानिवृत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्रशिक्षित मध्यस्थ, पुलिस अधीक्षक सह- सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्तीपुर, जिलाधिकारी-सह- उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को संबोधन में अपने विचार से अवगत कराया ।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष चंद्रशेखर झा, जिलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह, पियूष कमल दिक्षित प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय समस्तीपुर, सुजीत कुमार श्रीवास्तव एडीजे प्रथम, श्री देशमुख सीजेएम, मौजूद थे। इस कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में नंद की मार सिंह नवीन थे । वहीं कार्यक्रम में सहयोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के रामवली पाठक कर रहे थे । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा