ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकर पुर बधौनी पंचायत की एक महिला ने एक अभद्रुत बालक को जन्म दिया है। सत्रों के अनुसार हरिशंकर पुर बधौनी पंचायत के निवासी सरवन पासवान की पत्नी खुशबु देवी ने स्थानीय रेफरल अस्पताल ताजपुर में एक अभद्रुत बालक को जन्म दिया, जन्म के एक घंटे के बाद अभद्रुत बालक की मृत्यु हो गई। इस अभद्रुत बालक को देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी।