राजेश कुमार वर्मा/धर्मविजय गुप्ता
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखण्डान्तर्गत
इस पंचायत मे कुल वार्ड ग्रामीण १२ बताया जाता है और यहां की आबादी १०००० के तकरीबन है। ग्रामीण लोगों का बताना है कि जातिवाद बना हुआ है विकाश में सबसे बड़ा बाधक।आधी आबादी को नल ,जल, हर गली सडक , आवास ,एंव शौचालय योजना से वंचित रखा गया है । ग्रामीणों ने वार्ड सभा का आयोजन कर सचिव एंव निगरानी कमिटी के गठन का मांग बीड़ीओ से किया है।
आपको बताते चलें की खानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज शोभन में सरकारी या निजी चापाकलें सुख चुका है।वहीं कुआं है जो बेकार पड़ा हुआ पुर्न रूपेण सुखा पड़ा हुआ है जब हमारे संवाददाता पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया तो देखा कि सरकारी चापाकल सुखा पड़ा है वहीं लोगों से निजी चापाकल के बारे में पुछा गया तो उनका बताना हुआ कि यहाँ का वॉटर लेवल नीचे चले जाने के कारण सभी चापाकल सुख चुका है और हमलोग पानी के लिये दर दर भटक रहे हैं पानी की समस्या से जुझ रहे समाज सेवी मनीष कुमार झा ने नल जल को लेकर उसमें हो रही धांधली को उजागर करते हुये बताया है कि शोभन पंचायत के वार्ड संख्या ०७ में वार्ड मेम्बर द्वारा सादे पंजी पर हस्ताक्षर करवाकर बिना आम सभा के हीं वार्ड सचिव एंव निगरानी कमिटी का गठन कर लिया गया है जिसको लेकर उस वार्ड के भाजपा युवा मोर्चा के जिला युवा आई टी सेल के मनीष कुमार झा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर को लिखित ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है जिसमें वार्ड स्तर पर सामुहिक वार्ड सभा का आयोजन कर सचिव एंव निगरानी टीम का गठन करने का मांग किया है जिसमे मनीष कुमार झा का बताना हुआ कि वार्ड मेम्बर के द्वारा खुद अपने निजी लाभ के लिये अपने लोगों को चुना है वहीं शौचालय कि राशि नही आने पर खेद जताते हुये बताया की वार्ड सद्स्य एंव उसके बिचौलिया द्वारा शौचालय बनवाने के लिये दो दो हजार रुपये कि राशि अवैध वसूली की गई है वहीं वार्ड सद्स्य द्वारा वार्ड के गली में एक भी सड़कें नही बनी है वहीं मुखिया के उपर आरोप लगाते हुये बताया गया कि इस पंचायत के मुखिया द्वारा जाति विशेष कर सम्बोधित करते हुए पंचायत के आधे आवादी को योजनाओं से दूर रखा गया है।
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखण्डान्तर्गत
इस पंचायत मे कुल वार्ड ग्रामीण १२ बताया जाता है और यहां की आबादी १०००० के तकरीबन है। ग्रामीण लोगों का बताना है कि जातिवाद बना हुआ है विकाश में सबसे बड़ा बाधक।आधी आबादी को नल ,जल, हर गली सडक , आवास ,एंव शौचालय योजना से वंचित रखा गया है । ग्रामीणों ने वार्ड सभा का आयोजन कर सचिव एंव निगरानी कमिटी के गठन का मांग बीड़ीओ से किया है।
आपको बताते चलें की खानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज शोभन में सरकारी या निजी चापाकलें सुख चुका है।वहीं कुआं है जो बेकार पड़ा हुआ पुर्न रूपेण सुखा पड़ा हुआ है जब हमारे संवाददाता पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया तो देखा कि सरकारी चापाकल सुखा पड़ा है वहीं लोगों से निजी चापाकल के बारे में पुछा गया तो उनका बताना हुआ कि यहाँ का वॉटर लेवल नीचे चले जाने के कारण सभी चापाकल सुख चुका है और हमलोग पानी के लिये दर दर भटक रहे हैं पानी की समस्या से जुझ रहे समाज सेवी मनीष कुमार झा ने नल जल को लेकर उसमें हो रही धांधली को उजागर करते हुये बताया है कि शोभन पंचायत के वार्ड संख्या ०७ में वार्ड मेम्बर द्वारा सादे पंजी पर हस्ताक्षर करवाकर बिना आम सभा के हीं वार्ड सचिव एंव निगरानी कमिटी का गठन कर लिया गया है जिसको लेकर उस वार्ड के भाजपा युवा मोर्चा के जिला युवा आई टी सेल के मनीष कुमार झा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर को लिखित ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है जिसमें वार्ड स्तर पर सामुहिक वार्ड सभा का आयोजन कर सचिव एंव निगरानी टीम का गठन करने का मांग किया है जिसमे मनीष कुमार झा का बताना हुआ कि वार्ड मेम्बर के द्वारा खुद अपने निजी लाभ के लिये अपने लोगों को चुना है वहीं शौचालय कि राशि नही आने पर खेद जताते हुये बताया की वार्ड सद्स्य एंव उसके बिचौलिया द्वारा शौचालय बनवाने के लिये दो दो हजार रुपये कि राशि अवैध वसूली की गई है वहीं वार्ड सद्स्य द्वारा वार्ड के गली में एक भी सड़कें नही बनी है वहीं मुखिया के उपर आरोप लगाते हुये बताया गया कि इस पंचायत के मुखिया द्वारा जाति विशेष कर सम्बोधित करते हुए पंचायत के आधे आवादी को योजनाओं से दूर रखा गया है।