राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के सातनपुर चौक पर में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ सीटु की बैठक प्रमोद राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।उक्त बैठक को राज्य सचिव डॉ० एस० एम० असगर इमाम वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष समसतीपुर जिला वकील संघ सह राज्य सचिव ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन सीटु ने कहा है कि समस्तीपुर में 12 जगह में गैर कानूनी बस पड़ाव का बोर्ड लगा कर मनमाने रुपये वसुलते है किसी भी बस पड़ाव का सरकारी ठेका नही है सरकार को राजस्व की आमदनी नहीं है सरकारी गजट के विरूद्ध 2 रूपये की जगह 20 से 30 रूपये रंगदारी वसूली जाती है ऑटो चालक के विरोध करने पर पिस्तौल का भय दिखाते हुए मार पीट करते है। प्रशासन की इसमे मिलीभगत है जिसके कारण वह कार्यवाही नहीं करती है इसलिए 24 जुलाई 19 को एस.डीओ दलसिहंसराय का घेराव किया जायगा ।
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के सातनपुर चौक पर में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ सीटु की बैठक प्रमोद राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।उक्त बैठक को राज्य सचिव डॉ० एस० एम० असगर इमाम वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष समसतीपुर जिला वकील संघ सह राज्य सचिव ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन सीटु ने कहा है कि समस्तीपुर में 12 जगह में गैर कानूनी बस पड़ाव का बोर्ड लगा कर मनमाने रुपये वसुलते है किसी भी बस पड़ाव का सरकारी ठेका नही है सरकार को राजस्व की आमदनी नहीं है सरकारी गजट के विरूद्ध 2 रूपये की जगह 20 से 30 रूपये रंगदारी वसूली जाती है ऑटो चालक के विरोध करने पर पिस्तौल का भय दिखाते हुए मार पीट करते है। प्रशासन की इसमे मिलीभगत है जिसके कारण वह कार्यवाही नहीं करती है इसलिए 24 जुलाई 19 को एस.डीओ दलसिहंसराय का घेराव किया जायगा ।