अपराध के खबरें

समस्तीपुर वकालत खाना भवन भेंटीलेटर पर कभी भी हो सकती हैं बड़ी अप्रिय घटना कई सीनियर अधिवक्ताओं पर मंडरा रहा खतरा

राजेश कुमार वर्मा/रविशंकर चौधरी "अधिवक्ता"


 समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला वकील संघ की पुराना संघ भवन की हालत दिनोंदिन जर्जर होती जा रही है।इस भवन की हालत ऐसी है वर्तमान समय में की कब किसके सर पर छत गिर जाए और बिल्डिंग ढ़ह जाऐ कहना मुश्किल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है की संघ भवन के छत के नीचे बैठने वाले कई सीनियर अधिवक्ताओं के उपर बिल्डिंग के भेंटीलेटर पर रहने के कारण मौत मंडरा रहा है बरसात के मौसम में कहना मुश्किल है कि गीले होने से जीर्ण शीर्ण अवस्था में आ चुके भवन की छत कहीं ना गिर पड़े।ऐसी आशंका व्यक्त आने जाने वाले लोगों द्वारा किया जा रहा है जिस बिल्डिंग के नीचे सैकड़ों वकील बैठते है।उनकी जान भी जा सकती है।बिल्डिंग की हालत ऐसी है की छत के पकड़ के लिए डाले गए छड़ जंग लगकर टुट चुका है और कई जगहों से तो गायब ही हो गया है। जिस बिल्डिंग का छत पुराने जमाने के बने होने के कारण कभी भी गिर सकता है। ताजुब्ब की बात है की जिला वकील संघ के अध्यक्ष व सचिव कितने आए और चले गए लेकिन किन्ही लोगों को भवन की जीर्णोद्धार करने की मंशा नहीं बनी।वर्तमान जिला वकील संघ के अध्यक्ष व सचिव से अधिवक्ताओं ने आशा जताया है की कहीं इनका ध्यान सीनियर सिटीजन के वकीलों के उपर मंडरा रहे खतरा पर ध्यान चला जाऐ और भवन की जीर्णोद्धार कर वकीलों की जान बचाने की बात कर सकते हैं। इधर विश्वत सूत्रों से ज्ञात हुआ है की वकील संघ के वर्तमान सचिव द्वारा  स्थानीय विधायक व सांसद कोटे से बिल्डिंग के जीर्णोद्धार करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है ।अब देखना यह है की जिला वकील संघ के पुराने बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कबतक होता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live