पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी के जयनगर स्थित कमला पुल नदी में भयंकर बाढ़ आने से बैतोन्हा गाँव मे काफी क्षति हुआ।कई लोग बेघर हो गए है। मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने वहाँ जाकर भोजन पैकेट सामान का वितरण किया। भोजन पैकेत सामग्री में चुरा, भुजिया और बिस्कुट इत्यादि था।भोजन पैकेट सामग्री के दाता पप्पू कुमार थे। इस अवसर पर पप्पू कुमार(मिनी ब्रांच PNB बैंक),संतोष कुमार, दीपक सिंह,प्रशान्त कुमार झा,पप्पू कुमार पूर्वे,अरुण कुमार ,शिवम कुमार,मो०सफ़राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मधुबनी के जयनगर स्थित कमला पुल नदी में भयंकर बाढ़ आने से बैतोन्हा गाँव मे काफी क्षति हुआ।कई लोग बेघर हो गए है। मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने वहाँ जाकर भोजन पैकेट सामान का वितरण किया। भोजन पैकेत सामग्री में चुरा, भुजिया और बिस्कुट इत्यादि था।भोजन पैकेट सामग्री के दाता पप्पू कुमार थे। इस अवसर पर पप्पू कुमार(मिनी ब्रांच PNB बैंक),संतोष कुमार, दीपक सिंह,प्रशान्त कुमार झा,पप्पू कुमार पूर्वे,अरुण कुमार ,शिवम कुमार,मो०सफ़राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।