अपराध के खबरें

धरमपुर हाईस्कूल के पीछे स्थित सड़क गढ्ढे में हुआ तब्दील , सड़क में गढ़्ढा है या गढ्ढे में सड़क जलजमाव के कारण पता नहीं


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय) । समस्तीपुर प्रखंड के मुसापुर पंचायत में धरमपुर हाई स्कूल के बगल से गुजरने वाली सड़क मार्ग हुआ गढ्ढ़े में तब्दील। बताया जाता है कि धरमपुर हाईस्कूल के बगल से मुसापुर की ओर जानेवाली सड़क गढ्ढे में तब्दील होते जा रहा है।इसको देखकर ऐसा लगता है की सड़क में गढ़्ढा है या गढ्ढे में सड़क ऐ पता ही नहीं चल पा रहा है।बरसात के मौसम में इस सड़क मार्ग में बने गढ्ढा में जलजमाव होने के कारण आने जाने वाले पैदलयात्रियों के साथ ही वाहन सवार चालक को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे वाहन सवार तो जलजमाव एंव सड़क मार्ग में बने गढ्ढे में कभीकभार तो गिर कर चोटिल भी हो जाते है लेकिन इससे किसी को कोई लेना देना नहीं है।सरकार का काम है खाली घोषणा कर देना की हर गली मुहल्ले टोले में सड़क की जाल बिछाई जाएगी।लेकिन सच्चाई गांव में कुछ और देखने को मिलता हैं।कहीं सड़क मार्ग बना हुआ है तो पीचिंग नहीं किया गया है।पींचिंग भी ऐसा जो एक ही बरसात में गढ्ढे में तब्दील होकर आने जाने वाले राहगीरों को घायल करने में भरपूर मददगार साबित हो सकता है और कही सिर्फ पत्थर डाल कर छोड़ दिया गया हुआ है।जिसके कारण इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहन के चक्का तक बलास्ट हो जाता है।वहीं कही मिट्टीकरण कर छोड़ दिया गया है जिसके कारणवश कीचड़ युक्त सड़क पर ग्रामीण चलने को मजबूर है। पंचायत निवासियों ने प्रेस के माध्यम से सरकार से इस सड़क मार्ग की जीर्णोद्धार करने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live