राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत बाघी गाँव में चुल्हाई साह के पुत्र विकास कुमार 12 वर्ष को एक जहरीला सांप ने डंस लिया, घर के लोग उसे उपचार के लिए डॉक्टर के यहां ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि छात्र ने दम तोड़ दिया। मृतक विकास जगदेव मध्य विद्यालय बाघी का छात्र था। मिली जानकारी के अनुसार छात्र घर के पीछे गोइठे का टाल रखा हुआ था, छात्र खेलते खेलते टाल के पास गया कि एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। इधर विकास की मौत हो जाने से बाघी गांव निवासी चुल्हाई के घर में मातम छा गया। पड़ोसियों द्वारा सांत्वना परिवार को दिया जा रहा है।
ताजपुर /समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत बाघी गाँव में चुल्हाई साह के पुत्र विकास कुमार 12 वर्ष को एक जहरीला सांप ने डंस लिया, घर के लोग उसे उपचार के लिए डॉक्टर के यहां ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि छात्र ने दम तोड़ दिया। मृतक विकास जगदेव मध्य विद्यालय बाघी का छात्र था। मिली जानकारी के अनुसार छात्र घर के पीछे गोइठे का टाल रखा हुआ था, छात्र खेलते खेलते टाल के पास गया कि एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। इधर विकास की मौत हो जाने से बाघी गांव निवासी चुल्हाई के घर में मातम छा गया। पड़ोसियों द्वारा सांत्वना परिवार को दिया जा रहा है।