ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) जनवितरण प्रणाली के डीलरशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को कैंप में उपस्थित होने के बाबजूद भी लाईसेंस निर्गत नहीं करने की शिकायत को लेकर चयनित उम्मीदवारों ने अनुमंडलाधिकारी समस्तीपुर को आवेदन देकर गुहार लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी रिंकू कुमारी, चंदन कुमार, प्रतिमा कुमारी, राकेश कुमार रौशन, फैज आलम, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार मल्लिक, सुरेंद्र पासवान, संजीत कुमार, निर्मला कुमारी, कुमारी ज्योतष्णा, कविता कुमारी, पिंकी कुमारी, महेश गिरी, अरविंद कुमार इत्यादि ने अनुमंडलाधिकारी ए० के० मंडल से गुहार लगाते हुए कहा है की कैंप में उपस्थित होने के बाबजूद भी हमलोगों को डीलरशिप का प्रमाणपत्र नहीं दिया गया ।
आवेदित पत्र में कहां है की हमलोग विभिन्न प्रखंड और विभिन्न पंचायत के बिहार जनवितरण प्रणाली के डीलरशिप के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार है।जनवितरण प्रणाली डीलरशिप के लिए प्रमाणपत्र शुल्क विभिन्न चालानों के माध्यम से समस्तीपुर कोषागार में शुल्क जमा करते हुऐ अनुमंडल कार्यालय में जमानत के तौर पर जमा कर चुका हूं।
आवेदन में यह भी लिखा है की अनुमंडल कार्यालय के पत्रांक ५३१ दिनांक २८.६.१९ के माध्यम से हमलोगों को २.७.१९ को ११ बजे दिन में अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में अपने अपने प्रमाणपत्र लेने हेतू कैम्पस में आयोजित कैंप में उपस्थित हो।जब हमलोग कैंप में उपस्थित हुऐ तो अनुमंडल कर्मचारी (लाईसेंस प्रभारी) ने घंटों बाद बताया की अभी आपलोगों के प्रमाणपत्र पर अनुमंडलाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं हुआ है।इस कारणवश आप लोगों को आज लाईसेंस नहीं दिया जाऐगा। आवेदन मेंआगे कहां है की कैंप में हमलोगों की उपस्थिति देखते हुए यथाशीघ्र जनवितरण प्रणाली डीलरशिप लाईसेंस प्रमाणपत्र जारी करने की कृपा किया जाऐ।