राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले में खूलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है मोटरसाइकिल सवार चालक बेधड़क दू सवार के जगह तीन से चार सवार हो कर वाहन सड़क पर दौड़ाते है।हेलमेट चेक के नाम पर तो जांच की जाती है लेकिन अधिक सवार की जांच नहीं जिसके कारण बेधड़क होकर मोटरसाइकिल सवार दू के जगह पर तीन - चार बैठ कर आवागमन को अंजाम देते हुए शान से वाहन चलाते है।ऐसा ही एक वाक्या पूसा प्रखंड स्थित महमदा ग्राम पंचायत के निर्वाचित वार्ड सदस्य वार्ड संख्या 3 के मनोज राय (टंकी पर) तथा उपमुखिया नथुनी पासवान (चस्मा वाले) साथ में अन्य वार्ड के वार्ड सदस्य जो खुलेआम मोटरसाइकिल पर चार सवार बैठ कर खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए वाहन को सरपट सड़क मार्ग पर दौड़ा रहे हैं।जिन्हें रोकने या टोकने वाला कोई नहीं है।
समस्तीपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले में खूलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है मोटरसाइकिल सवार चालक बेधड़क दू सवार के जगह तीन से चार सवार हो कर वाहन सड़क पर दौड़ाते है।हेलमेट चेक के नाम पर तो जांच की जाती है लेकिन अधिक सवार की जांच नहीं जिसके कारण बेधड़क होकर मोटरसाइकिल सवार दू के जगह पर तीन - चार बैठ कर आवागमन को अंजाम देते हुए शान से वाहन चलाते है।ऐसा ही एक वाक्या पूसा प्रखंड स्थित महमदा ग्राम पंचायत के निर्वाचित वार्ड सदस्य वार्ड संख्या 3 के मनोज राय (टंकी पर) तथा उपमुखिया नथुनी पासवान (चस्मा वाले) साथ में अन्य वार्ड के वार्ड सदस्य जो खुलेआम मोटरसाइकिल पर चार सवार बैठ कर खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए वाहन को सरपट सड़क मार्ग पर दौड़ा रहे हैं।जिन्हें रोकने या टोकने वाला कोई नहीं है।