राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । नवनिर्मित समस्तीपुर जिला प्रेस क्लब पर राजनीति शुरू हो गया है। बताया जाता है की किसी एक गुट ने प्रेस क्लब को अपने कब्जे में होने की बात को प्रसारित किया जा रहा है।इस सन्दर्भ में विभिन्न पत्रकारों का कहना है कि जिलाधिकारी या जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कैसे किसी एक व्यक्ति को प्रेस क्लव को कैसे सौंप सकते है।जबकि उन्हें सभी पत्रकारों के समक्ष राय शुमारी कर के ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव होने के बाद ही सौंप सकते है।प्रेस क्लव किन्हीं एक को सौपने की चर्चा पर जब कुछेक मिडिया प्रतिनिधि जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बालमुकुंद जी से जानकारी लेने हेतू पहूंचे तो उन्होंने बताया की एग्रीमेंट होने तक अभी किसी भी पत्रकार को चाभी नहीं दिया गया है। सूचना जनसंपर्क अधिकारी से वार्ता अनुसार किसी अफवाह में नहीं रहे कोई भी पत्रकार बन्धु नवनिर्मित प्रेस भवन को साफ सफाई वास्ते खोला गया हैः आगे यह भी कहना है की काफी दिनों से गंदा रहने के कारण इसकी साफ सफाई कराया जा रहा ।सरकार से भवन का एग्रीमेंट लीज कराने का आदेश जारी किया गया है।इसलिए इसे साफ सफाई के लिए खोला गया है और अभी क्लब में ना तो बिजली है और ना ही कुर्सी टेबुल लगा हुआ है। प्रेस क्लब लीज एग्रीमेंट को जो पुरा करेगें पत्रकारों को बैठक के माध्यम से चाभी सौपी जा सकती है । पुरे जिले के पत्रकारों को बुलाना असंभव है इसलिए सभी समाचारपत्र के जिला ब्यूरो चीफ को ही बैठक की सूचना दी जाएंगी और एग्रीमेंट लीज की शर्ते जो पुरी करेंगे उन्हें भवन सौंपा जाऐगा नियम की अवहेलना करने पर भवन का लीज रद्द भी किया जा सकता है।
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । नवनिर्मित समस्तीपुर जिला प्रेस क्लब पर राजनीति शुरू हो गया है। बताया जाता है की किसी एक गुट ने प्रेस क्लब को अपने कब्जे में होने की बात को प्रसारित किया जा रहा है।इस सन्दर्भ में विभिन्न पत्रकारों का कहना है कि जिलाधिकारी या जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कैसे किसी एक व्यक्ति को प्रेस क्लव को कैसे सौंप सकते है।जबकि उन्हें सभी पत्रकारों के समक्ष राय शुमारी कर के ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव होने के बाद ही सौंप सकते है।प्रेस क्लव किन्हीं एक को सौपने की चर्चा पर जब कुछेक मिडिया प्रतिनिधि जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बालमुकुंद जी से जानकारी लेने हेतू पहूंचे तो उन्होंने बताया की एग्रीमेंट होने तक अभी किसी भी पत्रकार को चाभी नहीं दिया गया है। सूचना जनसंपर्क अधिकारी से वार्ता अनुसार किसी अफवाह में नहीं रहे कोई भी पत्रकार बन्धु नवनिर्मित प्रेस भवन को साफ सफाई वास्ते खोला गया हैः आगे यह भी कहना है की काफी दिनों से गंदा रहने के कारण इसकी साफ सफाई कराया जा रहा ।सरकार से भवन का एग्रीमेंट लीज कराने का आदेश जारी किया गया है।इसलिए इसे साफ सफाई के लिए खोला गया है और अभी क्लब में ना तो बिजली है और ना ही कुर्सी टेबुल लगा हुआ है। प्रेस क्लब लीज एग्रीमेंट को जो पुरा करेगें पत्रकारों को बैठक के माध्यम से चाभी सौपी जा सकती है । पुरे जिले के पत्रकारों को बुलाना असंभव है इसलिए सभी समाचारपत्र के जिला ब्यूरो चीफ को ही बैठक की सूचना दी जाएंगी और एग्रीमेंट लीज की शर्ते जो पुरी करेंगे उन्हें भवन सौंपा जाऐगा नियम की अवहेलना करने पर भवन का लीज रद्द भी किया जा सकता है।