निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में एससी/एसटी रेलवे एसो ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार/सुरेश कुमार राय
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । भारतीय रेल में हो रहे निजीकरण और निगमिकरण के विरोध में ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसो, पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मण्डल कमिटी के बैनर तले एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन रेलवे यांत्रिक कारख़ाना और डीआरएम कार्यालय पर किया गया। दोनों जगहों पर भोजनावकाश के समय आहूत इस प्रदर्शन में सबसे पहले यांत्रिक कारख़ाना मेन गेट पर एक सभा का आयोजन कर कारख़ाना शाखा के शाखा अध्यक्ष मन्नी मण्डल, सचिव नवल कुमार राय, सहायक शाखा सचिव पप्पू कुमार राम के साथ ईसीआरकेयू के रामदयाल महतो, अरविंद यादव, संतोष निराला, ओबीसी एसो के मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश आदि वक्ताओं ने एक स्वर में कहा की जिस प्रकार से आउटसोर्सिंग के बहाने रेल को निजी हाथों में सौंपने की साजिश हो रही है, उसे हर हाल में विफल किया जाएगा। बाद में मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक और मण्डल मंत्री लालबाबू राम के नेतृत्व में मुख्य कारख़ाना प्रबन्धक वेद प्रकाश को एक स्मारपत्र सौंपा गया। इसके बाद लगभग एक बजे डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन का आयोजन हुआ। मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार से एक साजिश के तहत रेल को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश के नौजवानों को नौकरी के लिए ठेकेदारों के आगे हाथ पसारना पड़े। मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कुछ व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए, देश की जनता को बेहतर परिणाम का प्रलोभन देकर सरकार रेल को बेचने का काम कर रही है, अब समय आ गया है की न केवल रेल से जुड़े संगठन अपितु आम देशवासी भी सड़क पर उतर कर इसका विरोध करें। मण्डल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार एवं दरभंगा शाखा सचिव शशिरंजन ने कहा की सरकार की यह रेल बेचनेवाली नीति बेरोजागर युवाओं के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है। कार्यक्रम में समस्तीपुर मुख्यालय शाखा अध्यक्ष अर्जुन कुमार, विद्याबली राम, संजय राम, पीसी बादल, सुदामा बैठा, रमेश राम, गोपाल राम, बिरेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, जयप्रकाश मण्डल, राजाराम, लक्ष्मी राम समेत सैकड़ों की संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे। बाद में एसो का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा।