अपराध के खबरें

गर्ल्स हाई स्कूल काशीपुर में बिबॉस के परीक्षा का जायजा लेती प्राचार्या मीरा कुमारी कदाचार मुक्त परीक्षा दूसरे दिन का हुआ सम्पन्न

 राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । बिहार मुक्त विधालयीय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तरीय सैद्धांतिक परीक्षा का जाएजा गर्ल्स हाई स्कूल की प्राचार्या मीरा कुमारी ने लिया।मालूम है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण सिंह द्वारा कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालित करने का निर्देश शहर के + 2 तिरहुत अकादमी , बालिका उच्चविधालय सहित अन्य केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को दिया गया हुआ है।मालूम हो की जिला मुख्यालय में बिबॉस परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिसमें मॉडल इंटर विधालय, बालिका उच्चविधालय काशीपुर,+2 तिरहुत अकादमी काशीपुर के साथ ही श्री कृष्णा उच्चविधालय जितवारपुर शामिल है व बिबॉस की परीक्षा ३० जुलाई तक संचालित है।परीक्षा के दुसरे दिन विज्ञान व केमिस्ट्री विषय का परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।मजिस्ट्रेट के रूप में अमर कुमार मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते देखे गए। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live