राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, द्वारा प्रायोजित परिवार विकास पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को ताजपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र, मोतीपुर में सारथी जागरूकता रथ आई । जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से महिलाओं के बंध्याकरण, गर्भ निरोधक गोलियों, बच्चों के टीकाकरण, बिमारियों की देखभाल आदि से संबंधित समस्याओं और उसके निदान पर विस्तृत रूप से दिखाया गया । बताते चले की 11 जुलाई से 25 जुलाई तक संपूर्ण बिहार में महिलाओं से सम्बंधित होने वाली समस्या एवं इसके समाधान के लिए जागरूकता रथ चलाया जा रहा है । मौके पर ताजपुर पंचायत की ए एन एम उषा सिंह, आशा बहु मीरा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, सुधा ठाकुर, आरती देवी, निखत खातून, कृति, प्रिया, प्रियंका कुमारी, वहिदा खातून सहित अनेको महिलायें मौजूद थी।
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, द्वारा प्रायोजित परिवार विकास पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को ताजपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र, मोतीपुर में सारथी जागरूकता रथ आई । जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से महिलाओं के बंध्याकरण, गर्भ निरोधक गोलियों, बच्चों के टीकाकरण, बिमारियों की देखभाल आदि से संबंधित समस्याओं और उसके निदान पर विस्तृत रूप से दिखाया गया । बताते चले की 11 जुलाई से 25 जुलाई तक संपूर्ण बिहार में महिलाओं से सम्बंधित होने वाली समस्या एवं इसके समाधान के लिए जागरूकता रथ चलाया जा रहा है । मौके पर ताजपुर पंचायत की ए एन एम उषा सिंह, आशा बहु मीरा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, सुधा ठाकुर, आरती देवी, निखत खातून, कृति, प्रिया, प्रियंका कुमारी, वहिदा खातून सहित अनेको महिलायें मौजूद थी।