अपराध के खबरें

बासुदेवपुर निवासी ने समाहर्ता को दिया था आत्मदाह की सूचना, समाहर्ता की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन नहीं

राजेश कुमार वर्मा/ठाकुर वरुण कुमार

समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर ग्राम के निवासी सुबोध कुमार सिंह द्वारा इसी महीने के ०२ जुलाई को एक संज्ञान दिया था जिसमें की इन्होंने कहा था कि अगर १९ जुलाई तक मेरे साथ न्याय नहीं किया जाता है तो मैं २९ जुलाई को ११ बजे पुर्वाहृन में आत्मदाह कर लूंगा। इस आवेदन के बाद भी अभी तक समाहर्ता द्वारा कोई आश्वासन पीड़ित को नहीं दिया गया है और कल २० जुलाई है। इस प्रक्रिया से ही सिद्ध हो रहा है कि हमारे जिला के समाहर्ता पीड़ितों के प्रति कितना सचेत है। इस बार फिर एक दलित वर्ग के द्वारा दूसरे वर्ग को परेशान किया जा रहा है तथा रंगदारी मांगने का मामला उजागर हुआ है। पीड़ित का कहना है कि गलत जमाबंदी बनाकर मुझसे रंगदारी मांगा जा रहा है अगर उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय का फैसला भी यह दलित वर्ग मानने वाले नहीं है इसी प्रक्रिया में आवेदक सुबोध कुमार सिंह खुद का आत्मदाह कल 11 बजे अपने उक्त भूमि पर जिसका रजिस्ट्री संख्या 1432 एवं 1433 है पर करेंगे इस आवेदन की एक-एक प्रति गृह सचिव गृह मंत्रालय बिहार सरकार, पटना, भू राजस्व मंत्री बिहार सरकार पटना, एस.डी.ओ. समस्तीपुर एवं सीओ कल्याणपुर को दिया जा चुका है लेकिन इन १७ दिनों में इनके यहां से किसी भी किस्म का कोई भी आश्वासन पीड़ित को प्राप्त नहीं हुआ है जिस कारण कल शनिवार ११:०० बजे पुर्वाहृन आत्मदाह का समय है और पीड़ित के लिए कल का दिन उनके जीवन का अंतिम दिन होगा। आपको बताते चलें कि स्थानीय सी.ओ. जमीनों के मामले में बहुत ही ढीले नजर आते हैं और यह सारा काम पैसे लेकर के करते हैं। इस तरीके का बहुत मामला अभी पत्रकार बंधुओं के सामने आया है जोकि धीरे-धीरे यहां के स्थानीय सी.ओ. अभय प्र० दास के खिलाफ उनके कार्यवाही का पोल खोलेगी ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live