अपराध के खबरें

खानपुर प्रखंड के पंचायत दीनमनपुर उत्तरी के १२००० ग्रामीण जल नल योजना से वंचित पीने की पानी तक की परेशानी से प्रशासन के प्रति फैल रहा जनाक्रोश


रिपोर्ट: ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा
                                                                                                    समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत ग्राम पंचायत राज दीनमनपुर उत्तरी में जल नल योजना नहीं होने से लोगों में बढ़ रहा है प्रशासनिक जनाक्रोश। मालूम हो की इस पंचायत की आबादी 12000 के लगभग है ।जो आज पीने की पानी तक को मयस्सर हो गए है।
विकास विरोधी मुखिया के वजह से नही हो रहा है पंचायत का विकास ।
जिसके चलते अधिकतर वार्ड में जल नल एंव गली सड़क योजना से पुर्णरूपेन ग्रामीण लाभान्वित होने को लालायित है।
लोगों द्वारा पानी मांगे जाने पर एक जनप्रतिनिधि द्वारा कहा जाता है कि पानी पियोगे तो कैंसर हो जाएगा ।
  आपको बताते चलें की खानपुर प्रखंड अंतर्गत दीनमनपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 5, 6, एंव 10 में एक भी चापाकल काम नहीं कर रहा है सभी सरकारी या निजी चापाकलें सुख चुकी है।वहीं एक पोखर भी है जो पुर्णरूपेण सुखा पड़ा है। जब हमारे संवादददाता दीनमनपुर उत्तरी पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया तो देखा कि ग्रामीण लोग जिस प्रकार राशन दुकान से मिट्टी तेल के लिये लाइन में लगे रहते हैं उसी प्रकार से पानी के लिए एक निजी नलकूप पर लगे हुये हैं।इसको लेकर जब ग्रामीणों से बात की गई कि आप किस लिये लाईन में लगे हुये हैं तो ग्रामीणो का बताना हुआ की हमलोग पानी के लिये निजी घरों में घंटों से लाईन लगाये हुये है अगर संयोग बस लाइन कट जाए तो वह भी पानी हम लोगों को नसीब नही हो पाता है जिसके वजह से सही समय पर हम लोग खाना नहीं बना पाते हैं और बच्चों को स्कूल भेजने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लाइन आने के बाद ही हम लोगों को निजी मकान मालिकों के द्वारा पानी मिल पाता है तब जाकर घरों में खाना बनता है आपको बताते चलें वार्ड 10 के वार्ड सदस्य छोटन सफी का बताना हुआ कि शुरू से ही हम जल नल योजना की मांग करते रहे हैं लेकिन मुखिया के द्वारा टालमटोल किया जा रहा था मुखिया के द्वारा सिर्फ यही कहा जाता था इस वार्ड से हम लोगों को वोट नहीं मिला है यहाँ नल जल योजना का काम नहीं होगा और वही अंत में हुआ। आगे ग्रामीणों का बताना हुआ कि जिस वार्ड में नल जल योजना नहीं लगाया गया वहां पानी की काफी किल्लत हैं मुखिया रेणू देवी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है दूर देहात से लोग बोरिंग से पानी निकाल कर लाते हैं और अपनी जीविका चलाते हैं वही वार्ड संख्या 4 के 70 वर्षीय वार्ड सदस्या श्री मति भुबनी देवी का कहना है कि मै एक 70 वर्षीय वार्ड सदस्या हुँ मैं मुखिया के मनमानी से तंग आकर डी डी सी,एंव जिलाधिकारी से भी मिली।लेकिन किसी भी वरीय पदाधिकारी से कोई कार्यवाई नहीं किया गया।आज हमारे पंचायत एंव वार्ड में पानी को लेकर हाहाकार मची हुई है लोग, पशु, पंछी, लाचारी की जिंदगी जी रहे हैं लोग सही तरीके से मवेशी को पानी तक नहीं पिला रहे हैं खुद अपनी प्यास तक नहीं बुझा पाते हैं आखिर कहां गई जल नल योजना पंचायत के प्रत्येक वार्ड को क्यों नहीं जल नल योजना की राशि मिली।वही वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य राम बालक चौधरी का कहना हुआ कि ना हीं हमलोगों को नल जल योजना मिला नही गली नली एंव सड़क की योजना। वहीं वार्ड सद्स्य के द्वारा अनुश्रवण समिति की बैठक कर कई सड़कों का मापदंड भी तैयार किया गया था लेकिन विकास विरोधी मुखिया के द्वारा सभी योजनाओं को कागजी खानापुर्ती कर योजनाओं को दवा दिया गया।वहीं वार्ड 6 के लोगों का कहना है कि मुखिया से जब भी हमलोग पानी की मांग करते हैं तो मुखिया पति रामाशीष यादव के द्वारा कहा जाता है कि तुम लोगों के यहाँ पानी नही आयेगा।अगर पानी पियोगे तो कैंसर हो जायेगा।वहीं इस वार्ड में सड़क की भी समस्या बनी हुयी है। इसी समस्या को लेकर वार्ड सदस्य द्वारा यह कहा गया कि हम लोग अपनी समस्या को लेकर मुखमंत्री से मिलकर समस्या के निदान की मांग पटना जाकर रखने के लिए विचार विमर्श कर रहे है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live