अपराध के खबरें

समस्तीपुर शहर बना कुड़ा करकट का शहर नगर परिषद प्रशासन मौन स्वच्छता अभियान के नाम पर मची है लूट

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर इनदिनों कुड़ा करकट का शहर बना हुआ है।नगर परिषद प्रशासन को नागरिकों द्वारा फेंके गए कचरे से कोई मतलब नहीं रह गया है। शहर सफाई के मामले में मौन धारण करके चुपचाप बैठे है। बताया जाता है की शहर के गली मोहल्ले टोले एंव सड़क किनारे फेंके गए कुड़े- कचरे का उठाव विगत दस दिनों से विभिन्न वार्ड में नहीं किए जाने के कारण शहर की गली मोहल्ले सहित सड़क मार्ग को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की कहीं कुड़ा-करकट शहर में तो नहीं आ गए है। राह चलते मुसाफिरों को नाक पर रुमाल या नाक बंद कर सड़क मार्ग से गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
बताया जाता हैं की शहर के सबसे चालू सड़क मार्ग और मुहल्ला काशीपुर में राह चलते पैदल यात्रियों एंव वाहनों को कुड़े पर चढ़कर चलना मजबूरी बन गया है इस मार्ग में लगता ही नहीं है कि सड़क मार्ग है क्योंकि चहूंओर कुड़ा ही कुड़ा बिखरा पड़ा है।वैसी ही हालत ताजपुर रोड के होण्डा एजेंसी के पास बना हुआ है । ताजपुर रोड में ही शास्त्री गली के सामने सड़क मार्ग की वैसी ही हालत है।रामबाबू चौक सहित स्टेशन रोड , बंगाली टोला, बहादुरपुर , सहित शहर के लगभग सभी टोले मुहल्ले में कुड़े कचरे का उठाव नहीं किए जाने के कारण बीच सड़क मार्ग पर कुड़ा का अम्बार लगा हुआ है।शहर के अतिव्यस्त सड़क मार्ग पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, आर्य समाज रोड के मुहाने पर फैले कुड़े के दूर्गंध से वहां पर के स्थानीय निवासियों का रहना मुहाल हो गया है।स्थानीय निवासी सुशील कुमार शर्मा , दिनेश कुमार साह, श्याम कुमार साह , संजय कुमार , संजीव कुमार इत्यादि सहित पूर्व वार्ड पार्षद टेकनारायण महतो ने मिडिया प्रतिनिधि को बताया की कुड़े कचरे के नहीं उठाये जाने संवधित जानकारी दूरभाष से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार दिया गया लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।जिससे शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है।शहरवासियों ने आशंका जताया है कि अगर यही रवैया कुड़ा कचरा उठाने का रहा तो मुहल्ले टोले में हैजा का प्रकोप फैलने से कोई नहीं रोक सकता है। अगर जल्द ही नगर परिषद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो। शहरवासी सड़क पर उतरने को मजबूर हो सकते है। सड़क मार्ग सहित मुहल्ला टोला से कुड़ा कचरा सफाई कर्मचारियों द्वारा नहीं उठाने का मुख्य कारण है की इनलोगों को बकाया वेतन का भुगतान वायदा करके भी नहीं दिया जाना है।जिसके कारण सही ढंग से सफाई कर्मचारियों द्वारा कुड़े का उठाव रोजाना नहीं किया जाता हैं जिसके वजह से समस्तीपुर शहर कुड़ा कचरा का शहर बनकर रह गया है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live