राजेश कुमार वर्मा/महताब आलम
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निर्देशक श्रीमती गायत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी 26 जुलाई को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर परिसर, १२ बटालियन एन.सी.सी परिसर में व्यापक दिव्यांग जनों की शिविर का आयोजन किया है।
उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा की मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत इस शिविर का आयोजन होगा, जिनमें जिले के तमाम दिव्यांग व्यक्ति के लिए उनकी आवश्यकता अनुसार सामग्री मुहैया कराई जाएगी। प्राप्त आवेदन के अनुसार सभी जरूरतमंदों दिव्यांगों को आगामी २७ जुलाई को, उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और जो लाभार्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन जमा नहीं किया है वे आवेदन समस्तीपुर समाहरणालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग में जमा कर सकते हैं या किसी कारणवश आवेदन जमा नहीं हो पाता है, तो आगामी 26 जुलाई को लगे शिविर में भी सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा मुफ्त में आवेदन कराया जाएगा। और उन्हें तत्काल सामग्री मुहैया कराई जाएगी। आवेदन जमा टरने हेतु आवश्यक कागजात एक आधार, एक पहचान और दो रंगीन फोटो की आवश्यकता पड़ेगी। और जो इच्छुक लाभार्थी इस शिविर का लाभ किसी कारणवश नहीं उठा पाते हैं ,तो उनके लिए चिंता की विषय नहीं है क्योंकि, अगस्त महीने में भी शिविर लगाई जाएगी। उक्त शिविर में २६४ ट्राई साइकिल, २६९ क्रंच ,५० स्मार्ट स्टिक , दो हियरिंग एड और ५० ऑडियो मोबाइल वितरित किया जाएगा। जिनमें ऑडियो मोबाइल और स्मार्ट स्टिक उन दिव्यांगों छात्र के लिए है, जो आंखों से दिव्यांग है। सरकार की हमेशा से यह पहल रही है, कि कोई भी दिव्यांग, सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे। और सरकार इसके लिए हर मुनासिफ कदम उठाने के लिए तैयार हैं।