अपराध के खबरें

खानपुर प्रखंडान्तर्गत शोभन पंयायत में दो गुटों में हुई मारपीट थाना में हुआ मुकदमा दर्ज

राजेश कुमार वर्मा/उमेश कुमार चौधरी 


   खानपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंडान्तर्गत शोभन पंचायत के शोभनडीह वार्ड न०: ०७ निवासी राधेश्याम झा पिता रामलला झा ने खानपुर थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित को मारपीट करने के साथ ही एक तोले सोने की चेन छीनने संवंधित एक आवेदन दिया है। उक्त आवेदन में कहा गया है की वार्ड सं० ०७ का नल जल योजना के लिए वार्ड ग्रामसभा उत्क्रमित मध्य विधालय शोभन के प्रांगण में पंचायत द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें भाग लेने हेतू आवेदक को स्कूल परिसर के प्रांगण में अन्दर प्रवेश करते ही मनीष झा ( ३०वर्ष ) पुत्र शांति झा , कुंजबिहारी झा ( ३३ वर्ष ) पुत्र रामविनोद झा, कन्हैया झा ( १८वर्ष ) पुत्र रमेश झा , मारूतनन्दन झा ( ३६ वर्ष ) पुत्र रामशंकर झा सभी पंचायत शोभन के निवासियों ने मिलकर आवेदक एंव उनके के साथ आऐ बुढ़ी नानी को अपने पास बुलाया और रुम में बैठने को कहा जिसपर आवेदक ने कहा कि मैं रामकुमार सहनी का समर्थक हूं ,इसी बात को लेकर कहा की इसे पकड़ो और मारपीट कर भगाओ जिसपर कुंजबिहारी झा द्वारा आवेदक को पीछे से पकड़ लिया उसके बाद कन्हैया झा एंव अन्य आरोपियों ने लप्पड़ थप्पड़ से मारते हुऐ लोहे की रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया साथ ही गले में पहने हुए एक तोले सोने की चेन जो कुंजबिहारी झा ने छीन लिया, साथ ही मेरी बुढ़ी नानी को भी भद्दी भद्दी गालियां दी गई मारपीट में जख्मी होने पर आवेदक को परिवार के लोग जख्मी हालत में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज हेतू भर्ती कराया गया है। आवेदन में दर्शाया गया है कि मनीष झा को छोड़कर उपरोक्त सभी आरोपी वार्ड नं० : ०८ से प्लानिंग कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। खानपुर थानाध्यक्ष ने आवेदन लेते हुऐ प्राथमिकी दर्ज कर घटना के अनुसंधान शुरू कर दिया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live