अपराध के खबरें

सैदपुर कमला में माले नेत्री फिरोजा बेगम के पुत्री को गोली मारकर किया घायल


    राजेश कुमार वर्मा
 उजियारपुर/समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) उजियारपुर प्रखंडान्तर्गत भगवानपुर कमला पंचायत के सैदपुर जाहिद उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब पर संध्या करीब छः बजे गांव के ही हदिसुउर रहमान के मनचला 24 वर्षीय पुत्र राशिद रहमान ने भाकपा (माले) नेत्री फिरोजा के 16 वर्षीय पुत्री रूबी खातुन को गोली मारकर घायल कर दिया बेहोशी की हालत में नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है | भाकपा (माले) ने गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए दोषी अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पुलिस - प्रशासन से किया है | माले के प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह, वरीय नेता महावीर पोद्दार, मो० अलाउद्दीन , मो० अजीम, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, सोनेलाल सिंह, रामभरोश राय, ललितेश्वर प्रसाद ललन, मो० यासीन ने घटना की निंदा किया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live