राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। स्कुटी सवार एक महिला की मौत सड़क हादसे में ट्रैक्टर टाली से कुचला जाने के कारण दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत डरसुर चिमनी के पास स्कूटी सवार महिला की मौत ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने के कारण मौकाएवारदात पर हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है की मृतक जखरा हाई स्कूल में प्लस टू की शिक्षिका है।वही इसका नाम मिसी मिश्रा पति मुन्ना ठाकुर निवासी कल्याणपुर थाने के ध्रुबगामा गांव बताया जा रहा है।ट्रक ड्राइवर ट्रैक्टर टाली को घटना स्थल पर छोड़ मौके से फरार होने में हुआ कामयाब। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर अंतपरीक्षण हेतू भेजा गया।घटना को दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया।