तटबंध के नीचे बसे १५० परिवारों को बाढ़ राहत देने की तत्काल गारंटी करे प्रशासन - महावीर पोद्दार
राजेश कुमार वर्माउजियारपुर/ समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । उजियारपुर प्रखंड के डढ़िया मुरियारो , अंगारघाप और डिहुली गांव में बूढ़ी गंडक के जर्जर बांध का मरम्मतीकरण नहीं होने की वजह से तटबंध टूटने का खतरा मंडराने लगा है । भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह, वरीय माले नेता महावीर पोद्दार, जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कमेटी सदस्य मो० अलाउद्दीन, गंगा प्रसाद की पाँच सदस्यों की टीम ने बांध का दौड़ा कर बताया कि डिहुली में गोपाल दास के घर के निकट, अंगार में मस्जिद के निकट और डढ़िया में अनिल चौधरी के घर के निकट जर्जर बांध टूटने की खतरा मंडराने लगा है | इस बीच तटबंध के नीचे वसे १५० से अधिक परिवारों के घर में गंडक का पानी घूस गया है पीड़ित परिवारों ने बांध को अपना वसेरा बनाना शुरू कर दिया है ।
माले के प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह ने कहा कि बूढ़ी गंडक के जर्जर बांध मरम्मतीकरण का कार्य हुआ नहीं और इस काम के बदले करोड़ों की घपला किया गया है । राज्य सरकार तटबंध मरम्मतीकरण की जाँच कराए और दोषियों के विरूद्ध कारवाई की गारंटी करे । माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि डिहुली से डढ़िया मुरियारो तक बांध के नीचे वसे 150 से अधिक परिवारों को तत्काल बाढ़ राहत के तहत मिलने वाली सहायता राशि देने की गारंटी करे । जाँच टीम के साथ माले नेता समीम मंसूरी, लखन राय, कुन्दन कुमार, हरिकांत गिरि, सुरेश सहनी, दिनेश राय, अनिल भण्डारी, मो० दस्तगीर, सम्मी आलम, कपलेश्वर पासवान,रंजन महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दौड़ा किया ।उपरोक्त बाते
प्रखंड सचिव भाकपा (माले) के फुलबाबू सिंह ने दूरभाष पर प्रेस को दिया ।