राजेश कुमार वर्मा संग राजेश कुमार राजू
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के निकसपुर पंचायत के वार्ड 5 निवासी रामपुकार सिंह का पुत्र उमेश सिंह 42 वर्ष का सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम मृतक चंदौली हाट से लौटकर अपने दरवाजे पर गया कि बांये पैर पर में सांप काट लिया। परिजन ग्रामीण के सहयोग से उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। असामयिक मौत से गांव शोकाकुल हो गया।70 वर्षीय पिता रामपुकार सिंह समेत पत्नी व बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल हो चूका है। मुखिया पूजा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत मृतक के परिजन को तीन हजार रुपया दिया।वहीं मुखिया प्रतिनिधि दीप नारायण ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र राय, दिनेश यादव,पूर्व मुखिया जगदीश राम ने बीडीओ से पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के गरीब परिजन को मुआवजा देने की मांग किया है।