अपराध के खबरें

मरीजों की सहुलियत के लिए रात्रिकालीन सेवा देने हेतू औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों ने दी अपनी स्वीकृति जिलाधिकारी को

राजेश कुमार वर्मा 
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों की कठिनाई एंव रात्रि के समय मरीजों के अभिभावकों को होने वाली दवाई की कठिनाईयों को देखते हुऐ जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह के आदेशानुसार औषधि निरीक्षक ने नगरपालिका क्षेत्र सहित खानपुर प्रखंड के दवा विक्रेताओं से कम से कम एक दवा दुकान रात्रि सेवा देने हेतू अनुरोध किया ।जिसपर नगरपालिका क्षेत्र के सदर अस्पताल के लिए दवा दुकानदार आशा मेडिकल हॉल सोमवार एंव गुरुवार, शांति निकेतन मंगलवार तथा शुक्रवार , जीवन मेडिकल हॉल बुधवार तथा शनिवार एंव शिव मेडिकल्स रविवार सर्किट हाउस के सामने रेड क्रास भवन के बिल्डिंग में संचालित दुकान के मालिकों ने रात्रि सेवा प्रदान करने की स्वीकृति दी साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर के लिए खानपुर बाजार चौक स्थित चंदन मेडिकल हॉल के मालिक ने बुधवार तथा शनिवार को अपनी स्वीकृति रात्रि सेवा देने हेतू औषधि निरीक्षक को दिया है। उक्त औषधि विक्रेताओं ने दवा विक्रय प्रतिष्ठानों को रात्रि में खुला रखने और सेवा प्रदान करने का सहमति दिया है। जिसकी सूचना सदर अस्पताल के अधीक्षक सियाराम मिश्रा अध्यक्ष दवा व्यवसाय संघ सहित जिलाधिकारी को पत्रांक २१५ दिनांक २.७.१९ के माध्यम से सूचना दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live