ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के नत्थूद्वार पंचायत के भरपुरा चौक पर बाइक सवार युवक की मौत टक्कर देने के बाद घटनास्थल पर हो गई, वही एक युवक गंभीर रूप से घायल है उसे इलाज के लिए समस्तीपुर अस्पताल भेजा गया है, वही ठोकर लगने से भरपुरा गांव के राधा कुमारी ६ वर्षीय की मौत हो गई है जिसे सदर अस्पताल अंतपरीक्षण के लिए लाया गया है । वहीं मोटरसाइकिल से बुरी तरह से जख्मी एक बच्ची प्रतिभा कुमारी का इलाज समस्तीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है राधा कुमारी के पिता अनिल महतो का रो रो कर बुरा हाल है, सदर अस्पताल परिसर में बताया कि नशे में धूत दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार हो रोषड़ा की ओर जा रहा था की पीपल के पेड़ में धक्का मारते हुऐ खेल रहे बच्ची पर मोटरसाइकिल चढ़ा दिया जिससे घटनास्थल पर ही राधा कुमारी की मौत हो गई वहीं प्रतिभा कुमारी बुरी तरीक़े से जख्मी हो गई ।उसके पिता रामउदार महतो अपने बच्चे को निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं जहां वो जीवन और मौत से जुझ रही है।मोटरसाइकिल सवार मृतक गोविंद कुमार 21 वर्षीय गौरी साहनी का बड़ा लड़का था वही घायल शत्रुधन साहनी का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है ।सूत्रों के अनुसार दोनों युवक पड़ोसी सीताराम शर्मा से बाइक मांगकर बाईक लेकर रोषड़ा की ओर जा रहा था कुछ दूर जाने के उपरांत भरपुरा चौक पर यह दर्दनाक सड़क दूर्घटना घट गयी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में मातम छाया हुआ है। वही सदर अस्पताल परिसर में स्थानीय नगर थाने द्वारा मामले को दर्ज कर संवधित थाने को हस्तगत कराया गया है और अनुसंधान जारी कर दिया गया है।