अपराध के खबरें

ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां ने देशभर में मॉब लिंचिंग में पिटाई से मरे ०९ युवकों की हुई मौत के विरोध में निकाली जनसैलाब आक्रोश रैली

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज) । ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां की समस्तीपुर इकाई के आह्वान पर देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रहे मॉब लिंचिंग के नाम पर 9 नौजवानों की बेरहमी से पिटाई और फिर षड्यंत्र रच कर हत्या किए जाने के विरोध में मुसरीघरारी के पटोरी रोड में स्थित मदरसा अनवारूल उलूम के प्रांगण से एक विशाल मौन जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व कारवां के जिला अध्यक्ष असरार दानिश के साथ सामाजिक नसीम असदुल्लाह अब्दुल्लाह हाजी मोहम्मद फिरोज , मोहम्मद साहब जान, अताउल रहमान शहादत हुसैन, अब्दुल हकीम और सदरे आलम ने किया । यह मौन जुलूस मदरसा अनवारूल उलूम के प्रांगण से निकल कर मुसरीघरारी के चारों रोड का भ्रमण करते हुए मुसरीघरारी चौराहा पर सभा में परिवर्तित हो गया। इस जुलूस में मुसरीघरारी एवं समस्तीपुर जिला के विभिन्न इलाकों से हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जुलूस में शामिल तमाम लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर " तबरेज आलम के कातिल को फांसी दो , फांसी दो, मॉब लिंचिंग के नाम पर राजनीतिक हत्या बंद करो, मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाओ, जैसे नारे लिखे हुए थे। कारवां के जिलाध्यक्ष असरार दानिश ने अपने संबोधन में मॉब लिंचिंग की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से कानून बनाने की मांग की एवं मॉब लिंचिंग में मारे गए नौजवानों के परिजनों को आर्थिक मदद एवं सुविधाएं देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क हिंदुस्तान गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक रहा है जिसे तबाह व बर्बाद करने के लिए चंद असामाजिक तत्व तबाह बर्बाद करने में मसरूफ है जो बिल्कुल ही अच्छी बात नहीं है।
इस मौके पर समाजसेवी नसीम अब्दुल्ला ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा जी हम अमन पसंद शहरी है हम इन घटनाओं की निंदा करते हैं। अताउल रहमान ने सरकार से मॉब लिंचिंग में मारे जाने वाले नौजवानों के घर के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नजरे आलम ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की मुल्क बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा है यहां कुछ असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की साजिश रच रहे हैं जिसे हम अमन पसंद शहरी कभी कामयाब नहीं होने देंगे। हम आपसी भाईचारे के दामन को कभी हाथ से छूटने नहीं देंगे। श्री आलम ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को राजनीतिक से प्रेरित बताते हुए इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें अपनी हरकत से बाज आने की नसीहत भी दी।अंत में असरार दानिश ने ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के आह्वान पर दूरदराज से आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया विशेषकर इस कार्यक्रम के लिए मदरसा अनवारूल उलूम के तमाम मेंबरों का के उन्होंने इस जुलूस को कामयाब बनाने में काफी सहयोग दिया। इसी के साथ कार्यक्रम के समापन का भी एलान किया गया । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live