अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिला राजद ने २३वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजव्यापी कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों पर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

  राजेश कुमार वर्मा     
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । राष्ट्रीय जनता दल के 23 वें "स्थापना दिवस" के अवसर पर आज शुक्रवार को राजव्यापी कार्यक्रमों के तहत जनसमस्याओं तथा बिहार सरकार की हर मोर्चे पर विफलताओं के खिलाफ समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों पर एक दिवसीय "धरना-प्रदर्शन " आयोजित की गयी व तदुपरांत प्रदर्शन को सभा में तब्दील कर दल की नीति, सिद्धांतो पर चर्चा कर इसे मूर्त रूप देने हेतु संकल्प लिया गया l समस्तीपुर प्रखंड पर धरना के उपरांत राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय के नेतृत्व में एक 07 सदस्यीय शिष्टमण्डल ने 05 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा l
कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l
"धरना प्रदर्शन " को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि सूबे में बढ़ते हुए अपराध पर काबू पाने में बिहार सरकार विफल साबित हो रही है l कानून -व्यवस्था पूर्णतः चौपट है l सरकारी अस्पतालों में चिकित्सको, दवाएं तथा आधुनिक जाँच का आभाव है l प्रदेश में भयानक सुखाड़ की स्थिति है , पेयजल का संकट है l सम्पूर्ण प्रदेश में भय , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है तथा नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है l
उक्त कार्यक्रम को राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , वरीय नेता जगदीश राय, मन्नू पासवान , रामविनोद पासवान , राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम, सरपंच महेश राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo अकबर अली , गुंजन देवी , राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव , मनोज कुमार राय, रविंद्र कुमार रवि , मनोज पटेल , गिरीश रजक , प्रमोद पंडित , अनिल कुशवाहा , प्रशांत कुमार यादव , सुरेश दास, दिनेश राय, शिव शंकर रजक , सुधीर कुमार , राकेश मिश्रा, मुकेश राय, प्रमोद कुमार पप्पू , ओमप्रकाश यादव , नवीन कुमार , महफूज आलम सोनू आदि ने भी सम्बोधित किया l 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live