विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी /छात्र जद(यू) का बैठक जिला पार्टी कार्यालय सीतामढ़ीमें संपन्न हुआ,बैठक की अध्यक्षता छात्र जद(यू) जिलाध्यक्ष अमोद कुशवाहा ने किया। बैठक में छात्र जद(यू) के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत झा ने कहा कि छात्र जद(यू)केे द्ववारा पूरे बिहार के महाविद्यालय में ग्रेजुएट क्लब कि स्थापना की जाएगी। वहीं छात्र जद(यू) जिला महासचिव मनीष परमार ने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में महाछात्र सम्मेलन किया जाएगा जिसको सफल बनाने के लिए जिला छात्र जद(यू) के कार्यकर्ता सभी महाविद्यालय एवं पंचायत स्तर तक दौरा कर छात्रों को एकजुट करेगा। मौके पर छात्र जद(यू) के जिला उपाध्यक्ष- नीरज रस्तोगी, गोलू यादव,जिला प्रवक्ता- सौरभ रस्तोगी,मेजरगंज छात्र जद(यू) प्रखंड अध्यक्ष- साकिब अंसारी,बथनाहा छात्र जद(यू) प्रखंड अध्यक्ष- हरिशंकर शाह एवम् राजा बाबू सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।
सीतामढ़ी /छात्र जद(यू) का बैठक जिला पार्टी कार्यालय सीतामढ़ीमें संपन्न हुआ,बैठक की अध्यक्षता छात्र जद(यू) जिलाध्यक्ष अमोद कुशवाहा ने किया। बैठक में छात्र जद(यू) के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत झा ने कहा कि छात्र जद(यू)केे द्ववारा पूरे बिहार के महाविद्यालय में ग्रेजुएट क्लब कि स्थापना की जाएगी। वहीं छात्र जद(यू) जिला महासचिव मनीष परमार ने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में महाछात्र सम्मेलन किया जाएगा जिसको सफल बनाने के लिए जिला छात्र जद(यू) के कार्यकर्ता सभी महाविद्यालय एवं पंचायत स्तर तक दौरा कर छात्रों को एकजुट करेगा। मौके पर छात्र जद(यू) के जिला उपाध्यक्ष- नीरज रस्तोगी, गोलू यादव,जिला प्रवक्ता- सौरभ रस्तोगी,मेजरगंज छात्र जद(यू) प्रखंड अध्यक्ष- साकिब अंसारी,बथनाहा छात्र जद(यू) प्रखंड अध्यक्ष- हरिशंकर शाह एवम् राजा बाबू सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।