राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर शहर में इनदिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना में दिनोंदिन बढ़ोतरी होने का समाचार मिल रहा है और पुलिस प्रशासन इसपर रोक लगाने में नाकामयाब नजर आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थानाक्षेत्र के काशीपुर मस्जिद गली से 04-05 जुलाई की मध्यरात्रि चन्दन कुमार की लाल रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाईकिल (BR-06, BX 8757) उनके घर के सामने से चोरी कर ली गयी। इस संबंध में एक एफआईआर नगर थाने में दर्ज कराई गयी है। विदित हो की दो माह पूर्व ही यह बाइक खरीदी गयी थी। घनी बस्ती के बीच से इस प्रकार बाइक चोरी की वारदात से लोग न केवल अचंभित हैं, बल्कि सोचने पर मजबूर है की रात तो रात है दिन में भी ऐसी चोरी की घटना पर अंकुश नहीं ताज्जुब की बात है की पुलिस पांच दिन बाद भी मोटरसाइकिल खोज निकालने में असमर्थ हैं। दूसरी ओर इसी प्रकार से विगत जून माह में भी गर्ल्स स्कूल काशीपुर के बगल से उजियारपुर सम्नव्यक की बाईक चोरी घर के बरामदे से हुई उसका भी एफआईआर दर्ज है।लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा आजतक उस बाईक को भी बरामद नहीं किया गया है।शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना रुकने के बजाय दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।लेकिन इसपर अंकुश लगाने के लिए कोई पुलिस अधिकारी तैनात नहीं है।पुलिस अधिकारी है भी तो सड़क पर अवैध रूप से राशि उगाही करने में तैनात व तत्पर दिखाई दे रही हैं।
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर शहर में इनदिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना में दिनोंदिन बढ़ोतरी होने का समाचार मिल रहा है और पुलिस प्रशासन इसपर रोक लगाने में नाकामयाब नजर आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थानाक्षेत्र के काशीपुर मस्जिद गली से 04-05 जुलाई की मध्यरात्रि चन्दन कुमार की लाल रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाईकिल (BR-06, BX 8757) उनके घर के सामने से चोरी कर ली गयी। इस संबंध में एक एफआईआर नगर थाने में दर्ज कराई गयी है। विदित हो की दो माह पूर्व ही यह बाइक खरीदी गयी थी। घनी बस्ती के बीच से इस प्रकार बाइक चोरी की वारदात से लोग न केवल अचंभित हैं, बल्कि सोचने पर मजबूर है की रात तो रात है दिन में भी ऐसी चोरी की घटना पर अंकुश नहीं ताज्जुब की बात है की पुलिस पांच दिन बाद भी मोटरसाइकिल खोज निकालने में असमर्थ हैं। दूसरी ओर इसी प्रकार से विगत जून माह में भी गर्ल्स स्कूल काशीपुर के बगल से उजियारपुर सम्नव्यक की बाईक चोरी घर के बरामदे से हुई उसका भी एफआईआर दर्ज है।लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा आजतक उस बाईक को भी बरामद नहीं किया गया है।शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना रुकने के बजाय दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।लेकिन इसपर अंकुश लगाने के लिए कोई पुलिस अधिकारी तैनात नहीं है।पुलिस अधिकारी है भी तो सड़क पर अवैध रूप से राशि उगाही करने में तैनात व तत्पर दिखाई दे रही हैं।