अपराध के खबरें

समस्तीपुर शहर की होगी सौन्दर्यीकरण व लगेंगे रंगीन फव्वारे व वाटर कूलर

 
 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर शहर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज अपने आवास पर एक बैठक में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर शहर के स्टेडियम गोलम्बर , स्टेशन चौक स्थित गाँधी स्मारक परिसर तथा मगरदही घाट स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण रंगीन फब्बारा आदि लगा कर कराया जाएगा l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर शहर में जगह चिन्हित कर वाटर कूलर /वाटर एटीएम लगाने की उनकी योजना है तकि लोगों को पीने हेतु ठंडा पानी मिल सके l
उन्होंने आगे कहा की सड़क पे डिवाइडर का विस्तार मुसरीघरारी तक कराने , भोला टॉकीज गुमटी पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, D.R.M ऑफिस चौक तथा कन्हैया चौक जितवारपुर से महदैया चौक -शीतलपट्टी होते हुए N.H-28 तक सड़क निर्माण कराने हेतु वो लगातार प्रयासरत है तथा सम्बंधित अधिकारियो से इस सम्बन्ध में लगातार विचार -विमर्श कर रहे है l
श्री शाहीन ने आगे कहा कि सुभाष चौक भैरोखड़ा/ताजपुर से बूढ़ी गंडक नदी के तट पर अंगार घाट तक के बाई -पास सड़क का 90 % कार्य संपन्न हो चुका है शेष बचे हुए कार्य को जल्द ही सम्पादित करवा लिया जाएगा ।आगे कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू कराने हेतु उन्होंने विभागीय अभियंताओं के साथ विगत एक सप्ताह पहले एक बैठक करके आवश्यक निर्देश दिए है ।
श्री शाहीन ने आगे कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 85% सड़कों का निर्माण /जीर्णोद्धार हो गया है l शेष कार्य 01 वर्ष के अंदर करा लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि समस्तीपुर सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को सुचारु करने हेतु उन्होंने अपनी विधायक निधि कोष से 10 लाख रुपये दिए है तथा जरुरत पड़ने पर और भी राशि सदर अस्पताल के विकास हेतु मुहैया करवा दिया जाएगा। विधायक श्री शाहीन ने आगे कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुँमुखी विकास की चर्चा बिहार के दूसरे जिले में भी हो रही है । उन्होंने आगे कहा कि जनता का अपार प्यार , सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है तथा वो सदैव क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत रहते है और हमेशा रहेंगे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live