ब्यूरो:राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)।ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्बे आहर पंचायत के वार्ड संख्या 03 में मुख्यमंत्री जल नल योजना के माध्यम से बोरिंग का शुभारंभ मुखिया पति अखिलेश राय के द्वारा फीता काट के किया गया, जिसमें वार्ड सदस्य नुसरत प्रवीन,मो. आलम मो मनोउर, तबरेज आलम, जान मोहम्मद संजय कुमार, चन्दन केसरी सकील खान और भी वार्ड के जनता मौजूद रहे सभी लोगो ने जल को बर्बाद नही करने और एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया गया ।