अपराध के खबरें

सरकार जंकल्याणार्थ है दृढ़ संकल्पित --- विधायक



आर टी पी एस कार्यालय से होगी लोगों को होगी सहूलियत

राजेश कुमार वर्मा/उमेश कुमार चौधरी


समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखण्डान्तर्गत गुलाब चौक से भूपतपुर जानेवाली मुख्यमंत्री सड़क योजना से लगभग 84 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।वही क़ानूबिशनपुर एवं दीनमनपुर उत्तरी पंचायत भवन परिसर में आर टी पी एस काउंटर का भी उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि सरकार जंकल्याणार्थ दृढ़ संकल्पित है।आर टी पी एस काउंटर से यहाँ के आमजनो को काफी सहुलियात मिलेगी।अब यहाँ जाति , आवासीय , आय, मुख्यमंत्री वृद्ध जन योजना के लिए आवेदन लिया जाएगा।
इसके लिए लोगों को दूर नही जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में मुखिया रीता देवी,रेणु यादव,शम्भू चौधरी, रामनारायण सिंह, बालेश्वर रायशिव नारायण राय,परवेज आलम,राम विलास महतो, श्रवण कुमार, रंजू कुमारी, अमृता कुमारी, रेशमी कुमारी, ठक्कन राम,प्रेमकांत सिंह,बुधन महतो आदि उपस्थित थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live