आर टी पी एस कार्यालय से होगी लोगों को होगी सहूलियत
राजेश कुमार वर्मा/उमेश कुमार चौधरी
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि सरकार जंकल्याणार्थ दृढ़ संकल्पित है।आर टी पी एस काउंटर से यहाँ के आमजनो को काफी सहुलियात मिलेगी।अब यहाँ जाति , आवासीय , आय, मुख्यमंत्री वृद्ध जन योजना के लिए आवेदन लिया जाएगा।
इसके लिए लोगों को दूर नही जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में मुखिया रीता देवी,रेणु यादव,शम्भू चौधरी, रामनारायण सिंह, बालेश्वर रायशिव नारायण राय,परवेज आलम,राम विलास महतो, श्रवण कुमार, रंजू कुमारी, अमृता कुमारी, रेशमी कुमारी, ठक्कन राम,प्रेमकांत सिंह,बुधन महतो आदि उपस्थित थे।