अपराध के खबरें

महुआ, वैशाली में आयोजित की गई भारतीय शिक्षण मंडल की प्रांतीय बैठक



राजेश कुमार वर्मा/ठाकुर वरुण कुमार

महुआ/वैशाली(मिथिला हिन्दी न्यूज)। वैशाली जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड के सिंघाड़ा ग्राम में "ज्ञान ज्योति गुरुकुलम" के प्रांगण में भारतीय शिक्षण मंडल की प्रांतीय बैठक आहूत की गई। जिसमें उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के कार्यकर्ताओं, उद्यमियों एवं शिक्षाविदों ने भाग लिया इस कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म निर्माता एवं निर्देशक रवि कुमार पटवा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त महामंत्री ओमप्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के व्यवस्थापक चंदन कुमार के द्वारा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रांत संयोजक हिमांशु कुमार वर्मा के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाना तथा प्राचीन भारतीय शिक्षण प्रणाली को बढ़ावा देना था। भारतीय शिक्षण मंडल पूरे देश में प्राचीन गुरुकुल प्रणाली को बहाल करते हुए बच्चों को सभी कलाओं से सींचना है आज के शिक्षा प्रणाली से बच्चों में भारतीय संस्कृति की कमी आ रही है, यह कमी भी दूर हो सकती है जब बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति का भी ज्ञान दिया जाए। इस बैठक के तहत बिहार प्रांत में मंडल गठन पर जोर दिया गया। वर्तमान मैकाले की शिक्षा प्रणाली में काले अंग्रेजों को तैयार किया जा रहा है जो भारतीय संस्कृति को खत्म करने में सहायता कर रही है। इस पूरे कार्यक्रम का संपूर्ण मार्गदर्शन काशी प्रांत प्रचारक जी ने किया इस कार्यक्रम में शंभू नाथ जी, शिवजी चौपाल जी रिटायर्ड आईएएस, अर्पण गजवे बिहार विस्तारक, अजीत कुमार जी, पूर्णिया के सुनील कुमार जी आदि जिला अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live