राजेश कुमार वर्मा /अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड स्थित सभागार में हुई।अध्यक्षता पंसस प्रमुख शांति देवी ने किया।पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव की संपुष्टि के बाद बैठक शुरू किया गया।बैठक काफी हंगामेदार रहा।रामापुर महेशपुर के मुखिया विनोद राय ने पंचायतों में मनरेगा के द्वारा किये गए योजना में सामग्री का भुगतान पिछले एक वर्षो से लंबित रहने का मामला उठाया।साथ ही कार्यालय द्वारा प्रशासनिक समेत अन्य कार्यो के लिए नाजायज राशि मांगने पर आक्रोश जताया।वही जनवितरण पर चर्चा के दौरान सदस्य काफी आक्रोशित नजर आए।असाढ़ी में जनवितरण का एक दुकान खोलने की माग कर रहे थे।लोगो को पांच किलोमीटर दूरी से खाधान्न लेने जाना पड़ता है।विजली विभाग के चर्चा में खराब मीटर बदलने,जर्जर तार बदलने,आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार में गड़बड़ी होने, सुपरवाइजर द्वारा केंद्रों से नाजायज राशि की उगाही करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया गया।साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि विभागों पर भी चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित किए गये।मौके पर बीडीओ विनोद आनंद, पीओ उमेश कुमार, उपप्रमुख सीता देवी,पंसस रिम्पा देवी, दीपक शर्मा, नौशाद तोहिदी,.मोहन साह, मुखिया धर्मेंद्र कुमार,विश्व्नाथ सिंह राकेश, रंजीत चौधरी आदि मौजूद थे।
ताजपुर /समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड स्थित सभागार में हुई।अध्यक्षता पंसस प्रमुख शांति देवी ने किया।पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव की संपुष्टि के बाद बैठक शुरू किया गया।बैठक काफी हंगामेदार रहा।रामापुर महेशपुर के मुखिया विनोद राय ने पंचायतों में मनरेगा के द्वारा किये गए योजना में सामग्री का भुगतान पिछले एक वर्षो से लंबित रहने का मामला उठाया।साथ ही कार्यालय द्वारा प्रशासनिक समेत अन्य कार्यो के लिए नाजायज राशि मांगने पर आक्रोश जताया।वही जनवितरण पर चर्चा के दौरान सदस्य काफी आक्रोशित नजर आए।असाढ़ी में जनवितरण का एक दुकान खोलने की माग कर रहे थे।लोगो को पांच किलोमीटर दूरी से खाधान्न लेने जाना पड़ता है।विजली विभाग के चर्चा में खराब मीटर बदलने,जर्जर तार बदलने,आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार में गड़बड़ी होने, सुपरवाइजर द्वारा केंद्रों से नाजायज राशि की उगाही करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया गया।साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि विभागों पर भी चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित किए गये।मौके पर बीडीओ विनोद आनंद, पीओ उमेश कुमार, उपप्रमुख सीता देवी,पंसस रिम्पा देवी, दीपक शर्मा, नौशाद तोहिदी,.मोहन साह, मुखिया धर्मेंद्र कुमार,विश्व्नाथ सिंह राकेश, रंजीत चौधरी आदि मौजूद थे।