अपराध के खबरें

"स्थापना दिवस" पर प्रखंड मुख्यालयों में आहूत किए जाएंगे "धरना -प्रदर्शन " : राजद



राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । राष्ट्रीय जनता दल बिहार अपने 23 वे "स्थापना दिवस" के अवसर पर दिनांक -05.07.19 को राजव्यापी कार्यक्रमों के तहत जनसमस्याओं तथा बिहार सरकार की हर मोर्चे पर विफलताओं के खिलाफ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर "धरना-प्रदर्शन " आहूत करेगी व तदुपरांत प्रदर्शन को सभा में तब्दील कर दल की नीति, सिद्धांतो पर चर्चा कर इसे मूर्त रूप देने हेतु संकल्प लिया जाएगा l
कार्यक्रम की सफलता को लेकर राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए है l
सभी प्रखंडों में "स्थापना -दिवस " पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित कराने हेतु राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने जिले के सभी प्रखंडों हेतु "प्रखंड प्रभारीयो" का मनोनयन किया है l
राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल समाजिक क्रांति व समाजिक न्याय की पार्टी है l राजद शोषित -पीड़ित के बुलंद आवाज का प्रतीक है l राजद ने देश में जनजागरण कर गरीबो व शोषितो के कल्याण व उत्थान कर समाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान की है l
इस आशय की जानकारी राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने दी है l 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live