राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र अन्तर्गत धुरलख पंचायत के आसीनपुर गांव के चौर के गढ्ढे में जमे हुऐ पानी में डुबकर दो बच्चे की मौत हो गई है वहीं एक की हालत गंभीर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के भुईधारा वार्ड न० ११ निवासी बजरंगी महतो के दस वर्षीय पुत्र सिकंदर एंव धुरलख वार्ड न० २ के निवासी रमेश ठाकुर के १२ वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मृत्यु आसीनपुर चौर के गहरे गढ्ढे में जमे हुए पानी में डुबने के कारण मौत हो गई हैं वहीं रमेश ठाकुर के दूसरे पुत्र विक्की कुमार १० वर्षीय बालक की हालत दयनीय स्थिति में है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है । इस तरह पानी में एक ही पंचायत के दो दो बच्चे की मौत से ग्रामवासी मर्माहत है।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र अन्तर्गत धुरलख पंचायत के आसीनपुर गांव के चौर के गढ्ढे में जमे हुऐ पानी में डुबकर दो बच्चे की मौत हो गई है वहीं एक की हालत गंभीर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के भुईधारा वार्ड न० ११ निवासी बजरंगी महतो के दस वर्षीय पुत्र सिकंदर एंव धुरलख वार्ड न० २ के निवासी रमेश ठाकुर के १२ वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मृत्यु आसीनपुर चौर के गहरे गढ्ढे में जमे हुए पानी में डुबने के कारण मौत हो गई हैं वहीं रमेश ठाकुर के दूसरे पुत्र विक्की कुमार १० वर्षीय बालक की हालत दयनीय स्थिति में है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है । इस तरह पानी में एक ही पंचायत के दो दो बच्चे की मौत से ग्रामवासी मर्माहत है।