२१ - २२ सितंबर को भाकपा-माले के जिला सम्मेलन से पूर्व शाखा सम्मेलन, पंचायत सम्मेलन, प्रखंड सम्मेलन करने का फैसला
राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
पूसा /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत के मनरेगा भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार व पर्यवेक्षण माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने की । बैठक में मुख्य रूप से लेवी नवीनीकरण, पार्टी सदस्यता, शाखा सम्मेलन, पंचायत सम्मेलन, प्रखंड सम्मेलन, २१ - २२ सितंबर को जिला सम्मेलन व ०९ - १० अगस्त को आइसा का राज्य सम्मेलन की तैयारी पर विचार, पार्टी के संस्थापक कॉ० चारू मजूमदार का ५०वां वर्षगांठ मनाने, ३० जुलाई से ०१ अगस्त १९ तक कोलकाता के नेता जी इंडोर स्टेडियम में जन कन्वेंशन को सफल बनाने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
पर्यवेक्षण कर रहे भाकपा-माले जिला सचिव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए एक भाकपा(माले) जो बाढ़ राहत के लिए सड़क पर अभियान चलाकर जनता के बीच राहत का वितरण करती है। और एक अन्य पार्टी के नेता है जो बाढ़ पीड़ित के बीच मे जाकर फोटो खिंचवाते है। भाकपा(माले) के तीनों विधायक ने एक माह का वेतन भी दिया है। अन्य दल के नेता बाढ़ पीड़ित के बीच मे फ़ोटो खिंचवाकर बाढ़ पीड़ित का मजाक उड़ाते है। ऐसे नेताओं को चुनाव में जनता को भी सबक सिखाना चाहिए। भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि शाखा सम्मेलन, पंचायत सम्मेलन करने के बाद प्रखंड सम्मेलन होगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पार्टी सदस्यता व लेवी नवीनीकरण पर जोर देते हुए कहा कि जनसमस्याओं को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी। बैठक में किशोर कुमार राय, रामकुमार, उषा सहनी सहित प्रखंड कमिटी रविन्द्र सिंह, मोo आफताब आलम, मोo ओसेद, मोo आले, जीतेन्द्र राय, दिनेश राय, दीपनारायण राय, अखिलेश सिंह, कृष्ण कुमार इत्यादि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।