अपराध के खबरें

सुभाष चन्द्र बोस लीगल एंड सोसायटी सी एम लॉ कॉलेज दरभंगा द्वारा राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया गया

   राजेश कुमार वर्मा   
दरभंगा (मिथिला हिन्दी न्यूज) । सुभाष चन्द्र बोस लीगल एंड सोसाइटी सी एम लॉ कॉलेज दरभंगा द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का मुख्य उद्देश्य साइबर क्राइम एवं साइबर लॉ रखा गया था । उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से प्रिंसिपल डॉ० बदरे आलम खान की नोट्स संबोधन एंव डॉ सुबीर कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची , मुख्य अतिथि डॉ० अनिल कुमार झा डीन एल० एन० एम० गेस्ट ऑफ ऑनर फार्म यूएसए डेनियल ग्राफ के कर कमलों द्वारा किया गया । उक्त सेमिनार की अध्यक्षता डेनियल ग्राफ यूएसए ने किया ।वेलिडिक्टरी सत्र के अध्यक्ष प्रिंसिपल डॉ० बदरे आलम खान, मुख्य अतिथि मैथ्यू ग्राफ इत्यादि अतिथियों ने भी संवोधित किया । सेमिनार सभा में आगत अतिथियों स्वागत पी के नीरज द्वारा किया गया ।उपरोक्त जानकारी दरभंगा एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार व जिला महासचिव सुमित रॉय ने दूरसंचार माध्यम से पत्रकारों को दिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live