अपराध के खबरें

विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन



राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर


 मोरवा /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड संसाधन केंद्र मोरवा परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ईश्वरचंद्र सिंह के सेवानिवृत्त पर प्रखंड क्षेत्र के बिभिन्न विधालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु देवी ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवशंकर राय, नव पदस्थापित बीईओ राकेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया मधु देवी थी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ शिवशंकर राय ने श्री सिंह के किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के सेवा के प्रति इन्होंने जो योगदान दिया है। उसे भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार सभी कर्मियों को सेवानिवृत्त होना पड़ता है। उन्होंने उपस्थित कर्मियों से हमेशा सेवा भाव के साथ ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की अपील की साथ ही कहा कि अच्छे कार्य करनेवालों की हमेशा सराहना होती है और वे बधाई के पात्र होते है।तत्पश्चात उन्हें अंग वस्त्र देकर ससम्मान विदाई दी गई।विदाई गान अर्जुन राय, स्वागत गीत अनुज कुमार के द्वारा गाया गया।मौके पर दरवेश झा,पूर्व मुखिया सुखदेव राय,बिरिया देवी,रामपुकार भगत,डॉ० मिथिलेश कुमार, द इलीट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मो० तस्लीम, कुमोद झा, सुमन कुमार झा, जनार्दन प्रसाद सिंह, महेंद्र राम, रामाशंकर राम, सुधा श्रीवास्तव, अवधेश कुमार सिंह, कुमार गौरव, मुकेश कुमार, मो० तनवीर आलम, अभय आजाद, रामचंदर राय, राजीव कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। वही मंच संचालन चंद्रशेखर आजाद ने किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live