अपराध के खबरें

उर्मिला देवी के हमलावर को गिरफ्तार करे पुलिस वरना आंदोलन-वंदना



एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल से हमलावरों का बढ़ता मनोबल-- नीलम

ब्यूरो:- राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखण्डान्तर्गत
उजियारपुर थाना के बैकुंठपुर ब्रहंडा निवासी उर्मिला देवी पर जानलेवा हमला की निंदा करते हुए घटना की जाँच कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री वंदना सिंह, ऐपवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीलम देवी आदि ने की है।
  नेताद्वय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उजियारपुर थाना के बैकुंठपुर ब्रहंडा निवासी हेमंत राम की पत्नी उर्मिला देवी (45) पर पड़ोसी जगदीश राम की पत्नी मीना देवी, उमेश राम की पत्नी ममता देवी, मुकेश राम की पत्नी प्रियंका देवी ने जान मारने की नियत से सिर पर राँड, डंडे आदि से हमला किया। पीड़िता का सिर बुरी तरह फट गया। दलसिंहसराय अस्पताल में ईलाज के दौरान 6 टाँके लगाकर चिकित्सक ने खून बहना बंद किया। 9 जुलाई की सुबह करीब 7 बजे की घटना का पुलिस व्यान दर्ज कर ले गई लेकिन अभी तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं किये जाने से पीड़िता के परिजन दहशत के साये में जीने को मजबूर है। ऐपवा नेत्री ने बताया कि आरोपी दबंग परिवार से संबंधित है। लगातार पीड़िता को देख लेने दिखा देने की धमकी दिया जा रहा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी कर पीड़िता की सुरक्षा की गारंटी करे अन्यथा ऐपवा आंदोलन करने को बाध्य होगी।ऐपवा सह माले नेत्री नीलम देवी ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर करने में टालमटोल करने से हमलावरों का मनोबल बढ़ रहा है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live